Breaking News

अंबेडकरनगर : तीन करोड़ 25 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ लखनऊ व जिले की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

-एसटीएफ लखनऊ व जिले की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
अंबेडकरनगर।  जिले की अलीगंज थाना पुलिस और लखनऊ एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तीन लाख 25 हजार रुपये की चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।अलीगंज प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा की टीम एवं लखनऊ एसटीएफ की टीम की संयुक्त कार्रवाई में नेपाल से चरस लाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं पश्चिमी प्रांतों में सप्लाई करने वाले अंतर्राष्ट्रीय चरस तस्कर गैंग के एक सदस्य सुनील पटेल पुत्र महावीर निवासी ग्राम भगीरथपुरा थाना बाणगंगा जिला इंदौर मध्यप्रदेश मूलनिवासी घाघर पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है।यह गिरफ्तारी  हकीमपुर के पास रुस्तमपुर हाईवे से की गई है। तस्कर के कब्जे से करीब 65.4 किलो अवैध चरस (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 03 करोड़ 25 लाख रुपए) की  बरामद की गई है। बता दें कि इस गिरोह का एक सदस्य पूर्व में भी करीब 4.60 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में अलीगंज थाना  पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …