Breaking News

हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानिए क्या है लक्षण

मेरठ  (हि.स.)। जनपद में कई दिन से पड़ रही भीषण गर्मी और अत्यधिक उमस के कारण हीट वेव चलने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की एडवाजरी जारी की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में अत्याधिक उमस व गर्मी हो रही है। आगामी कुछ दिनों में हीट वेव चलने की आशंका है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 से 27 जून तक अर्न्तविभागीय संवेदीकरण कार्यशाला, जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिले में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का कहना है कि इस दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि हीट वेव की वजह से शरीर में द्रव्य सूखने लगता है। शरीर में पानी और नमक की कमी से लू लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसी परिस्थिति में लू लगने की आंशका बढ़ जाती है। शराब की लत, हृदय रोग, पुरानी बीमारी, मोटापा, अधिक उम्र, अनियंत्रित मधुमेह वाले लोगों में लू लगने की आंशका काफी अधिक हो जाती है। इन हालात में व्यक्ति को संभलकर घर से बाहर निकलने की जरूरत है। हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जरूरी नहीं होने पर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच घर से ना निकले। बच्चों को धूप में ना खेलने दें। बुजुर्ग भी धूप में घर से बाहर न निकले।

हीट स्ट्रोक के लक्षण

त्वाचा गर्म, लाल और शुष्क हो जाना। पसीना न आना, शरीर पर प्रभाव-शरीर के अतिरिक्त अंगों, विशेषकर मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है। उच्च रक्तचाप उत्पन्न करता है। पल्स तेज हो जाना, शरीर पर प्रभाव। हदय पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। श्वांस गति मे तेजी आना। व्यवहार मे परिवर्तन, भ्रम की स्थिति। सिरदर्द, मितली आना, थकान, चक्कर आना और कमजोरी होना।

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …