Breaking News

हाथरस : ईंट से कूचकर BJP कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, होमगार्ड जवान और उसका साथी अरेस्ट

हाथरस में एक होमगार्ड जवान ने अपने साथी के साथ मिलकर बीजेपी कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में होमगार्ड जवान और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता का शव रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया है।

ईंट से कूचकर की गई हत्या

मामला जिले के हसायन थाना क्षेत्र के गांव नगला दली का है। यहां 22 वर्षीय आकाश पुत्र देवेंद्र सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में महान दुग्ध कंपनी में काम करता था। वो भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। दो दिन पहले 13 जून को सुबह नौ बजे के करीब सासनी कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात साहिल निवासी नगला सद्दा और विवेक उर्फ सूखा पुत्र विनोद कुमार ने उसे गांव के बाहर बुलाया। यह लोग उसे बाइक पर बैठा कर ले गए। इसके बाद दोनों ने उसकी ईंट से कूचकर हत्या कर दी।

दो दिन से बेटा था लापता, परिजनों की तहरीर पर हुआ खुलासा

यह मृतक आकाश की फाइल फोटो है।

मृतक आकाश के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि जब आकाश घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी। बुधवार को आकाश के पिता देवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली हसायन पहुंचकर कोतवाली प्रभारी को आकाश के गायब होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने इस होमगार्ड से पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में साहिल ने बताया कि आकाश की हत्या कर शव सलेमपुर गांव के निकट से गुजर रही रेलवे लाइन के निकट खेत के पास शव को फेंक दिया है।

होमगार्ड द्वारा बताए गए घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और आकाश का शव बरामद कर लिया। यह शव क्षत-विक्षत अवस्था में था। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचकर गए। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में आकाश के पिता देवेंद्र सिंह ने होमगार्ड साहिल व उसके साथी विवेक के खिलाफ तहरीर दी है।

हाथरस जंक्शन पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी हाथरस जंक्शन गिरीश चंद का कहना है कि नगला दली के एक युवक की घर से बुलाकर दो युवकों के द्वारा हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया था। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Check Also

यूपी में बड़ा एक्शन : श्रावस्ती के सीएमओ डाॅ. अजय प्रताप सिंह निलम्बित, सुलतानपुर सीएमओ की होगी …

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अनियमितता के आरोप में मुख्य …