Breaking News

सीमा पार कराने के छह हजार रुपये महीने लेता था सिपाही, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा

जालौन  (हि.स.)। कालपी कोतवाली में तैनात सिपाही को ट्रकों से उगाही के मामले में एंटी करप्शन टीम ने देर रात रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपित के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

मैनपुरी के ग्राम अहमदपुर बैवर निवासी प्रीमिलेश कुमार जो कि कालपी कोतवाली क्षेत्र में करीब डेढ़ वर्षों से तैनात था। उस पर आरोप था कि पिछले छह महीनों से वह जनपद की सीमा से ट्रकों की एंट्री के नाम पर वसूली कर रहा था। ट्रक संचालकों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन झांसी से की थी। इसके बाद मंगलवार की देर रात को एंटी करप्शन की टीम ने झांसी कानपुर हाईवे पर ट्रक रोकते हुए सिपाही को रंगे हाथों पकड़ लिया। करप्शन टीम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सिपाही के विरोध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …