Breaking News

सीओ सिविल लाइन करेंगे एंटी रोमियो स्क्वाड सिपाही पर लगे आरोपों की जांच, जानिए पूरा मामला

– भाई ने कोचिंग इंस्टीट्यूट में रिसेप्शनिस्ट बहन को सिपाही संग आपत्तिजनक हालत में देखने पर जताया था विरोध

– भाई ने विरोध करने पर सिपाही द्वारा पिस्टल से वार करने का लगाया था आरोप

मुरादाबाद (हि.स.)। जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र अंतर्गत एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत युवती के नाबालिग भाई ने एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात एक सिपाही पर पिस्टल की बट मारने का आरोप लगाया है। नाबालिग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र में बताया है कि एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात सिपाही को बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा है। इसका विरोध करने पर सिपाही ने पिस्टल से उसके माथे पर वार कर दिया। एसएसपी ने मामले की जांच गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन को सौंपी है।

थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव निवासी नाबालिग लड़के ने एसएसपी हेमराज मीणा को बुधवार को एक शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया गया कि उसकी बड़ी बहन थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में रिसेप्शनिस्ट है। बहन के साथ उसने बीते दिनों एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात मुजफ्फरनगर जनपद निवासी सिपाही को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसका विरोध जताया तो आरोपित सिपाही ने पिस्टल से उसके माथे पर वार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वो मामले को लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने स्टाफ का मामला देखकर उल्टा धमकाया, फिर मामले में फैसला कराने की कोशिश की।

आरोपित एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात सिपाही ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। सिपाही का कहना है कि घटना के दिन लड़की का पिता नशे में धुत होकर अपनी बेटी को पीट रहा था। शोर शराब होने पर उसने बीच बचाव किया, इसलिए उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। गुरूवार को मामले में कप्तान ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अर्पित कपूर को जांच सौंपी है।

Check Also

यूपी में बड़ा एक्शन : श्रावस्ती के सीएमओ डाॅ. अजय प्रताप सिंह निलम्बित, सुलतानपुर सीएमओ की होगी …

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अनियमितता के आरोप में मुख्य …