Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ‘साहब पति मिले या न मिले, लेकिन मेरा भैंसा तलाश दो’, पुलिस के पास गुहार लेकर पहुंची महिला

‘साहब पति मिले या न मिले, लेकिन मेरा भैंसा तलाश दो’, पुलिस के पास गुहार लेकर पहुंची महिला

Greater Noida News : एक महिला पुलिस के पास पहुंची। कोतवाली में जाकर पुलिस से कहा, “साहब! मेरा पति और मेरी भैंस दोनों खो गई है। मेरा पति को ढूंढकर लाओ ना लो, लेकिन मेरी भैंस को ढूंढकर जरूर लेकर आ जाओ।” इस बात को सुनकर पुलिस हैरान हो गई। इस पूरा मामला दनकौर थाना क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला
धनोरी गांव में सुमन अपने पति और परिवार के साथ रहती है। सुमन किसान के परिवार से ताल्लुक रखती है। सुमन ने पुलिस को बताया कि उसका पति ओमबीर मंगलवार को घेर में गया था। वहां पर पशु (भैंस) बांधे जाते हैं। देर शाम तक ओमबीर वापस घर नहीं लौटा, देर शाम को सुमन खुद घेर में पहुंच गई, लेकिन जब वह घेर में पहुंची तो ना तो ओमवीर वहां मिला और एक भैंसा भी गायब मिला।

“पति मिले या ना मिले, लेकिन भैंस जरूर मिल जाए”
सुमन का कहना है कि उन्होंने काफी समय तक अपने पति और भैंसे की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद अगले दिन बुधवार को सुमन थाने पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। सुमन ने दनकौर थाने में पहुंच कर पुलिस से कहा, ” साहब! मेरा पति और बी भैंस गायब है। चाहे मेरा पति मिले या ना मिले, लेकिन मेरे भैंस को जरूर ढूंढ कर ला दो।” यह सुनकर पुलिस हैरान हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...