Breaking News
Home / अपराध / सांसद बृजभूषण सिंह के कार्यक्रम में सेल्फी को लेकर चले ईंट-पत्थर, कहासुनी के बाद हुई मारपीट

सांसद बृजभूषण सिंह के कार्यक्रम में सेल्फी को लेकर चले ईंट-पत्थर, कहासुनी के बाद हुई मारपीट

गोण्डा   (हि.स.)। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण के कार्यक्रम में सेल्फी लेने के लेकर दो प्रधान के समर्थक भिड़ गए। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान ईंट पत्थर चले, जिसकी वजह से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई।

केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र में जगह-जगह कार्यक्रम कर सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। शनिवार को कटरा विधानसभा के बरबटपुर में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कार्यक्रम था। इसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

इसी दौरान दो प्रधान समर्थकों में सेल्फी लेने को लेकर विवाद हो गया। आपसी कहासुनी के बाद लात घूंसे चलने लगे। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया, जिससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई।

इसको देखकर सांसद बीच में ही कार्यक्रम को छोड़कर चले गए। कुछ लोगों ने गाड़ी पर भी पथराव किया है। यह सारी घटना किसी ने कैमरे में कैद कर लिया।

Check Also

कालिंदी के साथ हरकत की तफ्तीश : 20 दिन गुजरे, मोबाइल नंबरों पर अटकी जांच

जिस वक्त सिलेंडर ट्रैक पर रखा गया, उस एरिया में एक्टिव थे 48 हजार मोबाइल ...