Breaking News

सलाह लहराकर डांस, बरेली में पिस्टल के साथ युवती की वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

वीडिय़ो में असलाह लहराकर कर रही है डांस

जांच में जुटी फरीदपुर पुलिस

बरेली। फरीदपुर में एक युवती का पिस्टल के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में महिला असलाह लहरा कर डांस कर रही है। वीडियो वायरल होने केबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडिया में दिखने वाली युवती फरीदपुर की बताई जा रही है। वीडियो में युवती एक गाने पर डांस कर रही है। युवती के हाथ में एक पिस्टल दिखाई दे रहा है। जो युवती डांस करते हुए पिस्टल को अपनी कमर में रखती हुई दिखाई दे रही है। युवती की वीडियो वायरल होने केबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि  युवती कहां की है। इस बात पता कराया जा रहा है। युवती की शिनाख्त करने केबाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …