Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सपा का नौ सदस्यीय दल निनाया गांव पीड़ितों से मिलकर घटना की करेगा जांच

सपा का नौ सदस्यीय दल निनाया गांव पीड़ितों से मिलकर घटना की करेगा जांच

कानपुर देहात  (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से सपा का प्रतिनिधि मण्डल आज (सोमवार) जनपद कानपुर देहात जायेगा। जनपद कानपुर देहात के थाना गजनेर के ग्राम शाहजहांपुर निनाया में विश्वकर्मा समाज के रामवीर विश्वकर्मा व सत्यनारायण विश्वकर्मा की गांव के ही मोहन शुक्ला व उनके लोगों ने धारदार कुल्हाड़ी और लाठी-डण्डों से पीटकर हत्या कर दी, जिसकी सही जांच एवं शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए प्रतिनिधि मण्डल ग्राम शाहजहांपुर निनाया कानपुर देहात पहुंचेगा।

प्रतिनिधि मण्डल में राम आसरे विश्वकर्मा राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी/पूर्व मंत्री उ0प्र0 सरकार, राजाराम पाल पूर्व सांसद, भगवती सागर पूर्व मंत्री उ0प्र0 सरकार, नरेन्द्र पाल सिंह पूर्व प्रत्याशी भोगनीपुर, राम प्रकाश कुशवाहा पूर्व विधायक, दिलीप यादव ‘कल्लू‘ पूर्व एम0एल0सी0, फजल महमूद महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर, अरूण कुमार उर्फ बब्लू राजा जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर देहात एवं छोटे सिंह विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा शामिल हैं। सपा के प्रतिनिधि मंडल के निनाया गांव आने की जानकारी पर पुलिस के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंच गए हैं।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...