Breaking News
Home / अपराध / सदाबहार की झड़ियों में मिला नर कंकाल, डीएनए के लिए सैंपल रखा सुरक्षित

सदाबहार की झड़ियों में मिला नर कंकाल, डीएनए के लिए सैंपल रखा सुरक्षित

मीरजापुर,  (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चुनार-राजगढ़ मार्ग पर स्थित टेढ़िया पुलिया की झाड़ियों में शुक्रवार को नर कंकाल पाया गया। पुलिस ने नर कंकाल को जांच के लिए भेज दिया।

राजगढ़-चुनार मार्ग पर नाला पार करने के लिए बने पुलिया के पास शुक्रवार को कुछ स्थानीय लोग पशु चरा रहे थे। पुलिया के पास से दुर्गंध उठने पर लोगों ने पुलिया के पास नाले में सदाबहार की झाड़ियों के बीच नर कंकाल दिखाई दिया। जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

सूचना पर चुनार सीओ उमाकांत सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए चुनार भिजवाया। कोतवाल चुनार त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पुलिया के पास सदाबहार में एक कंकाल मिला है। पोस्टमार्टम कराने के साथ ही डीएनए सैंपल भी सुरक्षित रखा गया है।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...