Breaking News

शिवपुर में यूपी एसटीएफ और नारकोटिक्स टीम ने मारी छापेमारी, पांच ड्रग तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी, (हि.स.)। यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अंतर राज्यीय सिंथेटिक ड्रग तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने शिवपुर में छापेमारी कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से ड्रग और ड्रग तैयार करने के उपकरण रसायन मिथाइल अमोनियम क्लोराइड, हाइड्रो क्लोरिक एसिड आदि के साथ एक 32 बोर की कंट्री मेड पिस्टल और 40 हजार रुपये नकद भी बरामद किया है।

गिरफ्तार ड्रग तस्करों अबरना थाना सुरियावां जनपद भदोही निवासी सुशील उपाध्याय, महमदपुर पट्टी थाना बरसठी जनपद जौनपुर निवासी प्रमोद यादव, गरीब नवाज नगर कोकरी हागल थाना एन्टोफिल , मुम्बई निवासी अकरम चुन्नू खड्डे, चौगड़ा थाना सुरियावां जनपद भदोही निवासी आनन्द तिवारी, पाली थाना बरसठी जनपद जौनपुर निवासी संदीप तिवारी के खिलाफ शुक्रवार को विस्तृत पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की गई।

पूछताछ में पांचों ने बताया कि शिवपुर इंद्रपुरी इन्क्लेव कादीपुर स्थित एक मकान में लैब डालकर कृत्रिम रूप से सिंथेटिक ड्रग तैयार कर हम अपने एजेंटों के माध्यम से बम्बई और अहमदाबाद आदि शहरों में बड़ी मात्रा में भेज कर अवैध लाभ कमाते हैं।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …