Breaking News

शादी का झांसा देकर 4 साल करता रहा नाबालिक से दुराचार, आपत्तिजनक फोटो भी खींची

न्यूरिया-पीलीभीत। नाबालिक को प्रेम जाल में फंसाकर चार साल तक दुराचार किया और उसके आपत्ति जनक फोटो भी खींचे। पीड़ित के परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और एसपी के निर्देश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़िता की बहन बहनोई ने पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार शर्मा को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि छोटी बहन न्यूरिया कालोनी में रहती थी और वही 4 वर्ष पहले उसकी मुलाकात मनीश तरफदार उर्फ संन्यासी पुत्र प्रमोद तरफदार निवासी ग्राम चंदिया हजारा थाना हजारा से हो गई। वह उसके प्रेम जाल में फंस गई और उसने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुराचार किया।

उसके आपत्ति जनक फोटो भी खींचे, जब लड़की ने मनीस तरफदार से शादी के बारे में कहा तो उसने डरा धमकाकर टालता रहा और फिर उसके परिवार ने शादी के लिए साफ इंकार कर दिया। जब शादी का दबाव बनाया तो उसने उसे धमकाया कि अगर शिकायत की गई तो फोटो बायरल कर देंगे। बाद में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। मामला एसपी के समक्ष पहुंचने पर पुलिस कार्रवाई में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान ने बताया पीड़ित की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित के न्यायालय में बयान कराए जाएंगे और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …