Breaking News

वाराणसी में मौसम ने बदला तेवर, प्री मानसून बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम



-बारिश से हीटवेव और उसकी तपिश से राहत

वाराणसी,  (हि.स.)। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में मौसम का तेवर गुरुवार को अपराह्न में बदल गया है। प्री मानसून बारिश की दस्तक से पखवाड़े भर से अधिक समय से बेचैन कर रही हीटवेव और उसकी तपिश से भी लोगों को राहत मिली है।

पुरवा हवा के चलते पिछले 24 घंटे से वायुमंडल में बारिश के अनुकूल वातावरण बनने लगा था। बुधवार को शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी व कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई थी। इसके बाद तल्ख धूप पुरवा हवा के चलते उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था। मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही बनारस और आसपास धूलभरी आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया था। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि मध्य प्रदेश और इससे सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों में 22 जून को मूसलाधार बारिश हो सकती है। देश के विभिन्न राज्यों में धीरे-धीरे मानसून आगे बढ़ रहा है।

बिपरजॉय चक्रवात के कारण कई हिस्सों में इसके पहुंचने में देरी हो रही है। अपने पूर्वानुमान में कहा है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 से 26 जून तक जमकर बारिश के आसार हैं। प्री मानसून की दस्तक से जिले के किसानों में भी खुशी की लहर हैं। उन्हें अब धान की नर्सरी डालने में आसानी रहेगी। जिले के कुछ हिस्सों में मौसम का तेवर बदलते ही किसान सिवान में खेतोंं की जुताई के तैयारी में लगे रहे। गौरतलब हो कि मानसून की दस्तक जून के अंतिम सप्ताह तक उम्मीद रहती है लेकिन इस बार मानसून के जुलाई के पहले सप्ताह तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …