Breaking News

वाराणसी में बड़ा हादसा : तुलसीघाट पर गंगा में नहाते समय चार किशोर डूबे, दो को बचाया गया, दो लापता

वाराणसी  (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर मंगलवार को गंगा में नहाते समय चार किशोर गहरे पानी में डूब गये। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद नाविकों ने दो लड़कों को सकुशल गहरे पानी से निकाल लिया। वहीं, दो लड़के गहरे पानी में समा गए। सूचना पर वहां पहुंचे एनडीआरएफ के गोताखोर उपकरणों के साथ डूबे लड़कों के तलाश में जुट गए।

भेलूपुर बजरडीहा के अजीम नगर कॉलोनी निवासी रफीक के दो बेटे सफीक (13) वर्ष तौफीक (10) मोहल्ले के ही हमउम्र दोस्त रमजान (15) और हसन ( 10 वर्ष) के साथ अस्सी घाट पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। चारों टहलते हुए तुलसीघाट पर पहुंचे और गंगा में नहाने लगे। इसी दौरान चारों अंदाजा न मिलने पर गहरे पानी में फिसल गए। यह देख घाट पर मौजूद मांझियों ने हसन और तौफीक को बचा लिया। वहीं सफीक और रमजान का गहरे पानी में पता नहीं चला तो एनडीआरएफ के गोताखोरों को बुलाया गया। हादसे की जानकारी पर लड़कों के परिजन और पडोसी भी घाट पर पहुंच गए। गोताखोर दोनों लड़कों की तलाश विशेष नौका के साथ गंगा में कर रहे है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …