Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / वायरल व डेंगू का कहर, मरीजों के परामर्श के लिए एकीकृत कोविड कमांड सेंटर में टीम तैयार

वायरल व डेंगू का कहर, मरीजों के परामर्श के लिए एकीकृत कोविड कमांड सेंटर में टीम तैयार

वाराणसी, 06 अक्टूबर(हि.स.)। जनपद में वायरल फीवर के साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया कहर बरपा रहा है। शहर के हर तीसरे घर में लोग तेज बुखार, जोड़ों में भयावह दर्द, सिरदर्द और उल्टी से बेहाल है। शहर में वायरल व डेंगू फीवर संचरण काल को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी सजग है। जिले में बुखार के रोगियों की निगरानी, सरकारी व निजी चिकित्सालयों में जांच व उपचार की निगरानी, विभिन्न अंतर्विभागीय निरोधात्मक गतिविधियों की निगरानी भी शुरू हो गई है। बुखार के मरीजों के परामर्श के लिए एकीकृत कोविड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) में टीम तैयार कर ड्यूटी लगा दी गई है।

शुक्रवार से टीम 24 घंटे में तीन शिफ्ट में कार्य भी कर रही है। इस टीम में चिकित्सक, एआरओ व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईसीसीसी पर संपर्क करने के लिए हेल्प लाइन नंबर 0542-2720005 जारी किया गया है। इन कार्यों व रिपोर्ट का पर्यवेक्षण जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद पाण्डेय व पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. शिशिर कुमार कर रहे हैं।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...