Breaking News

लोन दिलवाने के नाम पर युवती ने हड़पे करोड़ों रुपए, पैसे वापस मांगने पर कहा- “बलात्कार के मुकदमे में…

Greater Noida West : थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनसे 8 लाख 50 हजार रुपए और उसके संपत्ति के दस्तावेज अपने पास रख लिया है। अब वापस पैसे और कागज मांगने पर यह लोग गाली-गलौज कर धमकी दे रहे हैं। युवती उसे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है।

दोनों की मुलाकात कैसे हुई
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुभम चौधरी पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्रेटर नोएडा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक तान्या रावत नामक युवती से उसकी वर्ष 2015 में सेक्टर-62 स्थित जीएसएस एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी एजुकेशन में पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से बातचीत होती रही। पीड़ित के अनुसार वर्ष 2023 के फरवरी माह में तान्या रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से उससे उसका नंबर मांगा और बातचीत शुरू की।

करोड़ों रुपए हड़पे
पीड़ित का आरोप है कि तान्या उससे मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल में आई और उसने कहा कि वह फाइनेंस का काम करती है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार तान्या रावत, उसका भाई श्रेय रावत और यश आदि ने उसे अपने झांसी में लेकर लोन दिलवाने के नाम पर उससे 8,50,000 और करोड़ों रुपए कीमत की संपत्ति के मूल दस्तावेज ले लिया। इन्होंने धोखाधड़ी कर उसके कागजात और नगदी हड़प ली।

“बलात्कार के मुकदमे में फंसा दूंगी”
पीड़ित का आरोप है कि पैसे और प्रॉपर्टी के मूल दस्तावेज मांगने पर यह लोग गाली-गलौज कर धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का यह भी आरोप है कि तान्या रावत धमकी दे रही है कि अगर तुमने पैसे वापस मांगे तो बलात्कार के मुकदमे में फंसा दूंगी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल के हिंदु धर्म को लेकर शुरु हुई बहस, जानिए क्या है मामला

प्रयागराज(ईएमएस)। एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन पॉवेल जॉब्स की आध्यात्मिक यात्रा को …