Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ में निर्माणाधीन सभी कार्य दिसम्बर तक पूरा करें : राजनाथ सिंह

लखनऊ में निर्माणाधीन सभी कार्य दिसम्बर तक पूरा करें : राजनाथ सिंह

लखनऊ,  (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में निर्माणाधीन रेल, राष्ट्रीय राजमार्ग,भूतल परिवहन मंत्रालय, लोक निर्माण विभाग के कार्यों को हर हाल में दिसम्बर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

राजनाथ सिंह अपने लखनऊ प्रवास के दौरान रविवार को कालीदास मार्ग स्थित आवास पर लखनऊ में उनके द्वारा स्वीकृत कराई गयी और कियान्वयन की जा रही विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में रेलवे,लोक निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग और भूतल परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने राजनाथ सिंह को बताया कि गोमतीनगर में रेलवे प्लेटफार्म, स्टेशन बिल्डिंग और विभूतिखण्ड की ओर से प्रवेश का कार्य काफी पूरा हो चुका है। रेल स्टेशन वाशिंग लाइन और दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण पूरा हो चुका है। स्टेशन में प्रवेश हेतु माल बिल्डिंग का स्ट्रक्चर पूरा हो चुका है। अब एप्रोच फ्लाईओवर का निर्माण प्रारम्भ किया जा रहा है। रेल यात्रियों की टिकट और आरक्षण सम्बन्धी जानकारियों के लिए अति आधुनिक प्रणाली लगाई जा रही है और समस्त कार्य पूरे करके विभूतिखण्ड की ओर से प्रवेश और नई स्टेशन बिल्डिंग के संचालन आदि का कार्य दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि सभी दिशाओं को जाने वाली गाड़ियों का सवारियां लेने और उतारने की व्यवस्था इस टर्मिनस से प्रारम्भ हो जाए लेकिन साथ ही साथ पूर्व में जिन स्टेशनों जो यात्री सुविधाएं हैं, वे चलती रहें।

डी.आर.एम.उत्तर रेलवे सारा ने रक्षामंत्री को अवगत कराया कि लखनऊ में लगभग एक दर्जन रेल क्रॉसिंगों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेल ओवरब्रिज / अण्डरपास का निर्माण करा दिया गया है और खरगापुर तथा भरवारा और सदर कैट में रेल ओवरब्रिज / अण्डरपास निर्माण हेतु परियोजना बनाई जा रही हैं। आलमनगर सेटेलाइट स्टेशन में स्टेशन बिल्डिंग और प्लेटफार्म बढ़ाने का काम पूर्ण हो चुका है। लिफ्ट और एस्केलेटर का कार्य सितम्बर-अक्टूबर तक पूर्ण हो जायेगा और इसके साथ ही लोकार्पण करा दिया जायेगा तथा महत्वपूर्ण यात्री गाड़ियों के यहां रुककर यात्रियों के चढ़ने और उतरने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी और उन्हें चारबाग रेलवे स्टेशन नहीं आना पड़ेगा। एनएचएआई के परियोजना प्रबन्धक चौरसिया ने बताया कि आउटर रिंग रोड के सुल्तानपुर रोड से लेकर कानपुर रोड सेक्शन के बीच में केवल दो स्थानों पर रेल ओवरब्रिज का कार्य अभी आंशिक रूप से बकाया है। उसके ऊपर से गुजरने वाली हाइटेंशन लाइन हटाई जा रही है जो जुलाई में पूरी हो जायेगी । आगरा एक्सप्रेस से हरदोई रोड होते हुए सीतापुर रोड तक ब्रिजों पर स्टील तथा कंक्रीट गर्डर चढ़ाये जा रहे हैं और दिसम्बर माह तक इस सेक्शन का भी कार्य पूरा हो जायेगा।

भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 2 किमी.लम्बे खुर्रमनगर फ्लाईओवर के निर्माण प्रगति का विवरण देते हुए मुख्य अभियन्ता लोनिवि नेशनल हाइवे डिवीजन द्वारा बताया गया कि काफी हिस्से से निर्माण पूर्ण हो चुका है। सेक्टर 25 चौराहे पर स्टील के गर्डर तैयार हैं उन्हें शीघ्र ही बढ़ाकर स्लैब डालने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा ।

बैठक में सांसद की ओर से रेलवे परियोजनाओं के अधिकारियों से समन्वय कार्य देखने वाले जितेन्द्र सिंह, रक्षामंत्री के ओएसडी केपी सिंह,भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी व मुख्य प्रभारी जनसम्पर्क राघवेन्द्र शुक्ल भी सम्मिलित हुए।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...