Breaking News

लखनऊ में जाली नोट बनाने वाला बदमाश गिरफ्तार, अभियुक्त को पकड़ने के इस तरह बिछाया गया जाल

लखनऊ (हि.स.)। राजधानी के गोमतीनगर थाना विस्तार इलाके में 200 रुपये के जाली नोट बनाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार जाली और 40 अर्धनिर्मित नोट बरामद हुए हैं।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी हृदेश कुमार ने सोमवार को बताया कि जुराखन पुरवा पानी की टंकी के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम सीतापुर के ग्राम सरैया स्टेशन निवासी आशीष कुमार बताया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 200 रुपये के जाली नोट और बनाने वाले उपकरण बरामद किया।

पूछताछ में अपना गुनाह स्वीकारते हुए उसने बताया कि 200 रुपये के नोटों का कलर प्रिंटर निकालकर उसे नोट के साइज में कैंची से काटकर गोंद से चिपकाकर प्रेस से दबा देता था। जिस दुकान पर महिला, बच्चे व बुजुर्ग व्यक्ति होते, उन्हें रात के अंधेरे में देकर दस-बीस रुपये का सामान खरीदता था। दुकान से वापस मिले बाकी के पैसे अपने पास रख लेता था। इसको लेकर मिली शिकायत के बाद प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार अवस्थी ने अभियुक्त को पकड़ने का जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …