Breaking News

लखनऊ: अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार, ये था पूरा मामला

लखनऊ,  (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एक किशोरी गुरुवार को घर से लापता हो गई थी। इस मामले में परिवार की ओर से थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को लापता लड़की ने थाने पहुंचकर खुद के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी।

कैंट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पारा निवासी इरफान, कैंट निवासी आसिफ और हलीम को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपितों ने घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की है।पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …