Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / रेलवे त्योहारी सीजन में 283 विशेष ट्रेनों से 4,480 यात्राएं करेगा संचालित, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

रेलवे त्योहारी सीजन में 283 विशेष ट्रेनों से 4,480 यात्राएं करेगा संचालित, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली, (हि.स.)। त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधाओं और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे छठ पूजा तक 283 विशेष ट्रेनों के माध्यम से 4,480 यात्राएं संचालित करेगा। पिछले साल रेलवे ने 216 पूजा स्पेशल ट्रेनों की 2614 यात्राएं संचालित की थी।

रेल मंत्रालय के अनुसार यह विशेष ट्रेन देश के प्रमुख स्थलों को जोड़ेंगी। ट्रेनें दिल्ली-पटना, दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, दानापुर-सहरसा, दानापुर- बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा- नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल आदि रेलवे मार्गों पर चलाई जायेंगी। मंत्रालय के अनुसार अनारक्षित कोचों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। ट्रेनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। ट्रेन सेवा में किसी भी व्यवधान को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए विभिन्न अनुभागों में कर्मचारियों को तैनात किया गया है। प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए उपाय किए गए हैं।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...