Breaking News
Home / अपराध / रायबरेली: पुलिस बताकर सर्राफ़ा व्यापारी से लाखों की लूट, इस तरह झांसे में लिया और…

रायबरेली: पुलिस बताकर सर्राफ़ा व्यापारी से लाखों की लूट, इस तरह झांसे में लिया और…

रायबरेली (हि.स.)। पुलिस बताकर आये बदमाशों ने सोमवार को एक सर्राफ़ा व्यापारी से लूट की है।दिनदहाड़े लाखों की हुई इस लूट से हड़कंप मच गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना की जांच में जुटी हुई है।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे लालगंज के चिकवाही मंडी से होकर अपनी दुकान जा रहे एक व्यापारी को अपाचे बाइक सवार दो लुटेरों ने पुलिस का कार्ड दिखाकर व्यापारी को झांसे में ले लिया और बैग चेक करने के बहाने सोने के जेवरात वाला डिब्बा लेकर रफूचक्कर हो गए। व्यापारी अपने को लूटा जानकर भौचक्का रह गया और दुकान पर पहुंच कर अपने मालिक जहीर पुत्र मुजफ्फर को पूरी घटना से अवगत कराया।

जहीर की दुकान सराफा मंडी के मुन्ना मार्केट में है। जहीर ने मामले की जानकारी व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रोहित सोनी को दी और उनके साथ लालगंज कोतवाली पहुंचकर लूट की घटना के बाबत पुलिस को अवगत कराया।

मामले की जानकारी देते हुए जहीर ने बताया कि उनकी दुकान में चिकवाही मंडी निवासी शेख मुमताज पुत्र हफीजुल अली फैंसी आभूषण का कारीगर है। व्यापार संबंधी काम से कानपुर गया था। वहीं से फैंसी आभूषण लेकर वापस आया और बेहटा चौराहे पर बस से उतरकर पैदल सराफा मंडी दुकान आ रहा था। तभी ब्लैक रंग की अपाचे सवार दो युवकों ने रोक लिया और पुलिस का परिचय पत्र दिखाकर कहा कि हम पुलिस के आदमी हैं। सामान चेक कराओ। इतना कहकर दोनों युवकों ने शेख मुमताज से बैग ले लिया और बैग के अंदर रखा सोने के जेवरात वाला डिब्बा लेकर चंपत हो गये। चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी के सहारे छिनैती करने वालों की खोजबीन की जा रही है।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...