Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगा मतदान, पढ़ें ताजा अपडेट

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगा मतदान, पढ़ें ताजा अपडेट

नई दिल्ली (हि.स.)। चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा के लिए 23 नवंबर को होने वाले मतदान की तारीख को दो दिन आगे बढ़ा दिया है। अब राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा।

असल में 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी है। इस दिन राजस्थान में बड़ी संख्या में विवाह समारोह तय हैं। इसी को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ायी गयी है।

चुनाव आयोग के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों से अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं और विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों में भी उस दिन बड़े पैमाने पर शादी/सामाजिक कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीख में बदलाव के मुद्दे उठाए गए। इस दिन मतदान से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती थी। आयोग ने इन बिंदुओं पर विचार करते हुए मतदान की तारीख 23 नवंबर (गुरुवार) से बदलकर 25 नवंबर (शनिवार) करने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 09 अक्टूबर को राजस्थान सहित पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की थी।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...