Breaking News

योगी सरकार ने धसान नदी पर पुल की दी सौगात, 108 करोड़ से होगा निर्माण, जानिए क्या है प्लान

– पुल बनने से हमीरपुर के कई गांवों को आवागमन में मिलेगी राहत

हमीरपुर, (हि.स.)। हमीरपुर जिले में धसान नदी पर अब एक पुल बनाने की योगी सरकार से हरी झंडी मिलने से यहां लोगों में खुशी देखी जा रही है। इसके लिए 1.13 अरब रुपये की शासन ने मंजूरी भी दे दी है। इस पुल के बनने से झांसी पहुंचने की दूरी बहुत कम हो जाएगी।

हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र के टोला खंगारन गांव से होकर बहने वाली धसान नदी में पुल न होने के कारण एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को हर साल बड़ी मुसीबतें उठानी पड़ती है। हजारों ग्रामीण भी गर्मी के मौसम में यह नदी पैदल ही पार करते है। जबकि बरसात के मौसम में इस नदी का जलस्तर भयावह हो जाने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद लोग लोग नाव के जरिए नदी पार करते है।

गांवों के बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए नाव से ही नदी पार करना पड़ता है। क्षेत्र के टोला खंगारन से बहने वाली धसान नदी खिरिया, इटैलिया राजा, बंगरा, धगवां गांव तक बहती है। खरगांव, जिंगनी समेत अन्य गांवों के किसानों को भी नदी पार खेतीबाड़ी के लिए जाना पड़ता है। इसके अलावा अटगांव, सरीला, जराखर समेत तमाम गांवों के लोगों को झांसी जाने के लिए यही रास्ता चुनना पड़ता है।

पुल न होने से नाव जरिए ग्रामीण होते है नदी से आरपार

क्षेत्र के मंगल सिंह, रामसनेही, राजू, दीन दयाल समेत तमाम ग्रामीणों ने बताया कि झांसी जाने के लिए धसान नदी पार करना मजबूरी है। बारिश के मौसम में इस नदी को जलस्तर बढ़ने के कारण पार करना बड़ा रिस्क है। नदी पार करना एक मात्र ही नाव ही जरिया है। उन्होंने बताया कि जलस्तर बढ़ने के बाद भी मजबूरी में लोग नदी पार करते है जिससे खतरा हर समय बना रहता है। पुल न होने के कारण एक दर्जन गांवों का सम्पर्क झांसी से कट जाता है। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से नदी में पुल बनाने की मांग पर अब शासन ने फैसला लिया है। जिससे एक दर्जन गांवों के लोगों को पुल बनने से बड़ी राहत मिलेगी।

नदी पर पुल बनने से राठ से झांसी तक सफर होगा सुगम

हमीरपुर जिले के राठ से गरौठा जाने के लिए धसान नदी पर पुल बनाने की हरी झंडी मिलने के बाद यहां हजारों ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे है। सेतु निगम के इंजीनियर आनंद कुमार पंकज ने बताया कि राठ-गरौठा के मध्य धसान नदी पर सेतु और पहुंच मार्ग के लिए शासन ने एक अरब, आठ करोड़ तेरह लाख 81 हजार रुपये की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि अब राठ से झांसी की दूरी नब्बे किमी रह जाएगी। झांसी जाने के लिए अभी लोगों को हरपालपुर होते हुए 140 किमी का सफर करना पड़ता था। बता दे कि पुल बनने से कुछेछा, मोती कटरा, रमपुरा, दुलवा, नेपान सहित तमाम गांवों को बड़ी राहत मिलेगी।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …