Breaking News

ये क्या हो रहा है…अब मुजफ्फरनगर में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, शीशा क्षतिग्रस्त

मेरठ, (हि.स.)। देहरादून से आनंद विहार दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार को मुजफ्फरनगर जनपद में पथराव किया गया। इस पथराव में ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की यह तीसरी घटना है।

 

देहरादून से आनंद विहार दिल्ली के बीच 22458 वंदे भारत ट्रेन चलती है। सोमवार को देहरादून से चलने के बाद मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली रेलवे स्टेशन के निकट असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के पिछले हिस्से के कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव से ट्रेन में बैठे यात्रियों अफरातफरी मच गई। ट्रेन के अंदर चल रहे आरपीएफ जवान फौरन मौके पर पहुंचे। ट्रेन के मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने क्षतिग्रस्त कोच का मुआयना किया। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर भी पहुंच गई, जिससे ट्रेन पर पथराव का पता लगाया जा सके। इससे पहले सहारनपुर और मेरठ के परतापुर में भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हो चुका है। इस घटना के बारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …