Breaking News

​​​​​​यूपी में भीषण बारिश-बाढ़, इतनी ट्रेनें हुई कैंसिल, नोएडा में स्कूलों की छुट्‌टी, पढ़ें लाइव अपडेट्स

यूपी में बारिश लगातार जारी है। गंगा और यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मेरठ, सहारनपुर और नोएडा में बाढ़ जैसे हालात हैं। मुरादाबाद मंडल की 25 ट्रेन और प्रयागराज, झांसी, आगरा मंडल की 46 ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। यहां रेलवे पटरी और यार्ड में पानी भर चुका है।

हथिनी कुंड से यमुना में छोड़े जाने वाले पानी से पैदा हुए खतरे के चलते दिल्ली के पुराने लोहा पुल को बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से नेताजी एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, योगा एक्सप्रेस, गाजियाबाद-नई दिल्ली, महानंदा समेत 14 ट्रेन को साहिबाबाद-नई दिल्ली, दिल्ली के रास्ते चलाई गई। इसके अलावा गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल, कासिमपुर खेरी-दिल्ली, सहारनपुर-दिल्ली, मुरादाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रही या अन्य ट्रेन के साथ लिंक करके चलाई गईं।

एहतियातन गौतमबुद्ध नगर में 14 जुलाई को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लखीमपुर में शारदा नदी में पानी बढ़ गया है। यहां एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग ढह गई। वहीं बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर के दौरे पर पहुंच रहे हैं।

यमुना में बाढ़ से 24 घंटे तक कालिंदी कुंज और डीएनडी रोड का इस्तेमाल नहीं करने की अपील
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भारी बारिश के चलते अगले 24 घंटे का डायवर्जन जारी किया है। ये कालिंदी कुंज और डीएनडी रोड के लिए हैं। पढ़िए क्या है नई व्यवस्था…

  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कांलिदी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होकर जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कांलिदी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक परी चौक से कासना होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जा सकेगा।
  • ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात परी चौक से सूरजपुर, बिसरख, किसान चौक होकर जा सकेगा।
  • ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-18 से एलिवेटेड मार्ग होकर जा सकेगा।

मुरादाबाद रेल डिवीजन में कई रेलवे स्टेशनों पर यार्ड में पानी भर गया है। दिल्ली, लक्सर, देहरादून, चंडीगढ़ समेत कई स्टेशनों के यार्ड में पानी भरने और पटरियों के क्षतिग्रस्त होने से 30 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 25 ट्रेन को कैंसिल किया गया है। 10 ट्रेन रूट बदलकर चलाई जा रही हैं।

  • रेलवे ट्रैक पानी में डूबने से ये ट्रेन कैंसिल
ट्रेन कब तक प्रभावित
05232 आनंद विहार-बरौनी एक्सप्रेस 14 जुलाई
05267 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 14 जुलाई
05268 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 16 जुलाई
15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 17 जुलाई
14618/14617 जनसेवा एक्सप्रेस 17 जुलाई
15211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 18 जुलाई
14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 14 जुलाई
12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16 जुलाई
15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 16 जुलाई
22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 17 जुलाई
15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 16 जुलाई

रूट बदलकर चलाई जा रहीं ये ट्रेनें

  • 14207 प्रतापगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस, 12371 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 14311 आला हजरत एक्सप्रेस, 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को वाया साहिबाबाद, टपली, नई दिल्ली होकर चलाया गया।
  • 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस को वाया रामगंगा, बदायूं, कासगंज, आगरा होते हुए चलाया जा रहा है।
  • 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस को अंबाला, नई दिल्ली, मुरादाबाद होते हुए चलाया जा रहा है।
  • 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस और 15910 अवध-असम एक्सप्रेस को नई दिल्ली, टपली, साहिबाबाद, गाजियाबाद होकर चलाया गया।

ये ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की गईं
14617 जनसेवा एक्सप्रेस रुड़की स्टेशन पर, 19609 उदयपुर सिटी- योगनगरी एक्सप्रेस ज्वालापुर स्टेशन पर, 13009 दून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, 14113 लिंक एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, 15006 राप्ती-गंगा एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को चंदौक स्टेशन पर रोक दिया गया। 12237/12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 12231/12232 लखनऊ-चंड़ीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस को भी रास्ते में निरस्त कर दिया गया। 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस को तीन घंटे की देरी से चलाया जा रहा है।

उत्तर मध्य रेलवे की 46 ट्रेन कैंसिल
उत्तर मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, “बारिश ज्यादा होने से उत्तर मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हैं। इसमें प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल में 46 ट्रेन निरस्त कर दी गई हैं। 65 ट्रेन का रूट डायवर्जन कर दिया गया है। 38 ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजिनेट कर दी गई हैं, जो आधे रास्ते से ही वापस कर दी गई हैं। रेलवे की तरफ से ये बदलाव अनिश्चितकालीन किया गया है।”

बागपत के 2 बिजली उपकेंद्रों से सप्लाई बंद
गाजियाबाद-बागपत के बॉर्डर पर अलीपुर तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद यमुना नदी का पानी गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी और लोनी के 15 से ज्यादा गावों में पहुंचने लगा है। खेत डूब गए हैं। आबादी की तरफ पानी बढ़ रहा है। बागपत जिले में भी यमुना नदी में बाढ़ के बाद 3 बिजली उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई अगले आदेशों तक बंद की गई है। इससे बागपत जेल सहित कई फैक्ट्रियां भी प्रभावित रहेंगी।

पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के मिलने से बारिश अधिक
अब आपको मौसम का पूर्वानुमान भी बताते हैं। कानपुर के CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश होते हुए निकल गया है। पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के मिल जाने से बारिश अधिक हो रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं लगातार आ रही हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण एक जैसा सिस्टम हर जगह नहीं बन पा रहा है। इसी से बारिश में छितराव बना हुआ है। मानसूनी रेखा इस समय सेंट्रल यूपी के मध्य में है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में गरज-चमक के साथ मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

 

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …