Breaking News

यूपी में बड़ा हादसा : एटा में बेकाबू कार नहर में गिरी, पांच लोगों की मौत

एटा,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद एटा की नहर में सोमवार को बेकाबू कार गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से नहर को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अंडउआ निवासी नीरज की पत्नी विनीता (28) को कई दिनों से श्वास लेने में दिक्कत हो रही थी। नीरज (30) ने पड़ोसी गांव जैदर से शिवम की कार मंगवाई। कार में बैठाकर नीरज चचिया ससुर तेजेंद्र (60) उनकी पत्नी संतोष (58) के साथ पत्नी विनीता को दिखाने के लिए एटा जा रहा था। कार शिवम (25) चला रहा था। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मुहारा घाट से होते हुए खारजा नहर पहुंची थी कि बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। सभी की मौत हो गई। भाई ने हालचाल लेने के लिए फोन किया तो सभी के नंबर बंद आ रहे थे। शंका होने पर परिवार के लोग खोजबीन करते हुए नहर के पास पहुंचे तो देखा कि कार पानी में डूबी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसपी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टतया जांच में पाया गया कि तेज रफ्तार कार से चालक का नियंत्रण खोने से यह हादसा होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …