Breaking News

यूपी के इस जिले में आधुनिक जंगी जहाजों का होगा 24 जून को एयर शो, तीसरी बार पहुंचे सेना के ऑफिसर

-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 24-25 जून को 12KM रूट डायवर्जन लागू

-एयर स्ट्रिप पर आधुनिक जंगी जहाजों का होगा एयर शो

सुलतानपुर(हि.स.)। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में 12 किमी रूट 24-25 जून को डायवर्ट रहेगा। यहां जयसिंहपुर के अरवल कीरी करवत में एयर स्ट्रिप पर एयरफोर्स के जंगी जहाज उतरेंगे और एयर शो कार्यक्रम होगा। तीसरी बार वायु सेना के अधिकारियों ने गुरुवार को यहां निरीक्षण किया है। 24 जून को हवाई पट्टी पर होने वाले एयर शो की तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व सेना के अफसरों ने अरवल कीरी करवत गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बने एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि इसी रनवे पर एयर शो होना है। इसकी तैयारी यूपीडा की तरफ से पूरी कर ली गई है। यदि मौसम खराब रहा तो 25 जून को एयर शो कराया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से आयोजन स्थल पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 24 जून को वायुसेना के अधिकारी जंगी जहाजों व हेलीकाॅप्टरों के साथ तैयार हवाई पट्टी पर विमान उतारने व उड़ान भरने का पूर्वाभ्यास करेंगे। इस अभ्यास को लेकर सेना से जुड़े अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंच गए हैं। सेना के अधिकारियों ने सारंगपुर में स्थित राजकीय आईटीआई में अपना ठिकाना बनाया है। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम संजीव कुमार यादव सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

11 जून से शुरू हुआ है मेंटेनेंस का कार्य

सबसे पहले बीते 9 जून (शुक्रवार) को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जयसिंहपुर के अरवल कीरी करवत में बनी एयरस्ट्रिप पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे थे। उस समय भी जिलाधिकारी जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा व जिले के अन्य अधिकारियों के साथ एयरफोर्स के अधिकारियों ने एयर स्ट्रिप का घंटों गहनता के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित निर्देश दिया था। इसके ठीक दो दिन बाद एयर स्ट्रिप का 5 (पांच) किमी. का एरिया ब्लॉक किया गया। किमी. 124 से किमी. 129 तक के क्षेत्र को यूपीडा द्वारा बैरिकेडिंग कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया। यह मार्ग अब 25 जून की रात को खुलेगा। ऐसी जानकारी यूपीडा द्वारा दी गई थी। ऐसे में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लिंक रोड से वाहन निकाले जा रहे हैं। फिर 17 जून को भी सेना के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे।

16 नवंबर 2021 को एक घंटे जंगी जहाजों ने दिखाए थे करतब

यूपी चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण अरवलकीरी करवत गांव के पास बनी एयर स्ट्रिप पर किया था। लोकार्पण के मौके पर एयर स्ट्रिप पर एयरफोर्स के सुखोई, जगुआर व मिराज जैसे लड़ाकू जहाजों ने आसमान में करीब एक घंटे तक करतब दिखाए थे। खुद पीएम मोदी एयरफोर्स के हरक्युलिस जहाज से एयर स्ट्रिप पर उतरे थे।

Check Also

यूपी में बड़ा एक्शन : श्रावस्ती के सीएमओ डाॅ. अजय प्रताप सिंह निलम्बित, सुलतानपुर सीएमओ की होगी …

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अनियमितता के आरोप में मुख्य …