Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी के इन 18 जिलों में नियुक्त किए गए नए सीएमओ, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

यूपी के इन 18 जिलों में नियुक्त किए गए नए सीएमओ, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 18 जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) तैनात किए हैं। नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पहली जुलाई से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार बिजनौर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार को फतेहपुर का सीएमओ बनाया गया है। कन्नौज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गीतम सिंह को हमीरपुर और हरदोई मेडिकल कॉलेज में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोहतास कुमार हरदोई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

सोनभद्र जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. अश्वनी कुमार को सोनभद्र, गाजियाबाद जिला अस्पताल के मुख्य परामर्शदाता डॉ सुनील कुमार वर्मा को औरैया, हाथरस के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. महावीर सिंह को बागपत, देवीपाटन मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता को मैनपुरी, सिविल अस्पताल लखनऊ के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. संजय जैन को अयोध्या का सीएमओ बनाया गया है।

रायबरेली अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह को अमेठी, हरदोई के जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. देश दीपक पाल को गाजीपुर, बाराबंकी जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रामबचन राम को फिरोजाबाद, बरेली के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल को मुरादाबाद का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा बरेली के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को सीतापुर , प्रयागराज के टीबी अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. सीएल वर्मा को मिर्जापुर, गोरखपुर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद कुमार को मऊ, अमरोहा के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह को अमरोहा, चित्रकूट के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज को ललितपुर, गोंडा के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह को श्रावस्ती का सीएमओ बनाया गया है।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...