Breaking News

युक्रेन से आई विदेशी महिला ने घर के स्टोर रूम में लगाईं फांसी, तीन दिन पूर्व हुई थी डिलेवरी

 

तीन दिन पूर्व विदेशी महिला की हुई थी डिलेवरी ,

आशियाना थाना क्षेत्र का मामला |

सरोजनीनगर | आशियाना थाना क्षेत्र में युक्रेन से अपने ससुराल डिलेवरी के लिए आई एक विदेशी महिला ने डिलेवरी के तीन दिन बाद शनिवार तडके घर के तीसरे तल पर बने स्टोर रूम का दरवाजा भीतर से बंद कर रस्सी के सहारे पंखे से फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली | ननद के शोर मचाने पर परिजनों को जानकारी हुई जिसपर परिजनों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुला नमूने एकत्र कर सैम्पल जाँच के लिए भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर आई मकान संख्या एम 1514 में मीनुबाज अगस्टिन अपनी दो बेटियों संग रहती है जबकि बेटा जुड अगस्तीन युक्रेन में वर्ष 2019 से रहकर पीएचडी कर रहा है और इस दौरान ही उसकी दोस्ती युक्रेन की युवती उकसान ममचार(27) से हुई और आपस में साथ रहने लगे | इसी दौरान उकसान गर्भवती हो गई | परिजनों के मुताबिक मृतका बीते 22 मार्च को गर्भवती अवस्था में युक्रेन से इण्डिया लखनऊ अपने ससुराल में अकेले ही आई थी |

बीते 14 जून को उकसाना का घर के पास ही निजी आस्था अस्पताल में विदेशी बहु का नार्मल डिलेवरी कराया | डिलेवरी के बाद से ही मृतका अपनी पर्सनाल्टी बिगड़ जाने को लेकर काफी अवसाद में थी और उसे चिंता था कि अगर उसका फिगर बिगड़ गया तो उसकी जॉब का क्या होगा और शनिवार सुबह लगभग 4 :00 बजे घर के तीसरे मंजिल पर बने स्टोर रूम में जाकर स्टोर रूम का दरवाजा अन्दर से बंद कर रस्सी के सहारे फांसी लगा अपनी जान दे दी |

परिजनों की माने तो बेटे का पासपोर्ट क्लियर न हो पाने के कारण वह युक्रेन से वापस नहीं आ पा रहा है | कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची स्थानीय आशियाना थाने की पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुला सैम्पल एकत्र कर नमूने जाँच के लिए भेज मृतका का शव फंदे से नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस को मौके से मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है | आशियाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार भदौरिया के मुताबिक प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है | सूचना है कि मृतका के परिजन यूक्रेन से लखनऊ आ रहे है | परिजनों के अनुसार अग्रिम कार्यवाई किया जायेगा |

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …