Breaking News

यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ : आगामी त्योहारों के मद्देनजर आज से चलेंगी दस जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

मुरादाबाद, (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि त्योहारों पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर 20 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। मुरादाबाद रेल मार्ग पर 16 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी। एक दिसम्बर तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। द्वितीय नवरात्र पर सोमवार से वाराणसी से वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए कटड़ा तक ट्रेनों की शुरुआत होगी। यह ट्रेन लगातार चार फेरे लेगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के अनुसार 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 04609 वाराणसी से चलेगी। ट्रेन संख्या 04610 वैष्णोदेवी से 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगी। इसी तरह जयनगर से आनंद विहार तक साप्ताहिक रेलगाड़ी संख्या 05557-05558 22 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक चलेगी। गोरखपुर से आनंद विहार ट्रेन संख्या 04487-04488, जोगबनी से आनंद विहार 04009-04010, आनंद विहार से सहरसा रेलगाड़ी संख्या 01661-01662, दरभंगा-नई दिल्ली रेलगाड़ी संख्या 04011-04012, चंडीगढ़-गोरखपुर ट्रेन संख्या 04517-04518, बठिंडा-बनारस 04529-04530, जम्मू-बरौनी 04646-04645, फिरोजपुर से पटना 04677-04678 ट्रेनों को संचालित की जाएंगी।

Check Also

स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल के हिंदु धर्म को लेकर शुरु हुई बहस, जानिए क्या है मामला

प्रयागराज(ईएमएस)। एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन पॉवेल जॉब्स की आध्यात्मिक यात्रा को …