Breaking News

यमुना में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत, तीन को बचाया गया

मथुरा,   (हिस)। थाना मांट क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजौली में शनिवार को यमुना नदी में नहाने गए चार युवकों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

डीएम पुलकित खरे के आदेश के बाद भी लोग उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। शनिवार की दोपहर बिजौली के खंड नगला कलौंदा निवासी तुषार, रविन्द्र एवं बंटी, 15 वर्षीय ताराचंद उर्फ भोला पुत्र कालीचरण यमुना में बढ़ते जलस्तर के बावजूद नहाने के लिए कूद गए। बहाव इतना तेज था कि तुषार, रविन्द एवं बंटी ने एक पेड़ को पकड़ लिया लेकिन ताराचंद उर्फ भोला यमुना के बहाव में बह गया जिसकी पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …