Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मेरठ : 18 दिन के लिए बंद हुई अपर गंग नहर, दिल्ली को नहीं मिलेगा गंगाजल, जानिए क्यों ?

मेरठ : 18 दिन के लिए बंद हुई अपर गंग नहर, दिल्ली को नहीं मिलेगा गंगाजल, जानिए क्यों ?

मेरठ,   (हि.स.)। अपर गंग नहर को मंगलवार शाम से सफाई के लिए बंद कर दिया गया है। अब दिल्ली-एनसीआर और मेरठ को पीने के लिए 18 दिन तक गंगाजल नहीं मिलेगा। साफ-सफाई होने के बाद गंग नहर को चालू किया जाएगा।

प्रत्येक वर्ष साफ-सफाई करने के लिए सिंचाई विभाग अपर गंग नहर को बंद करता है। इस बार मंगलवार की शाम से हरिद्वार के भीमगौड़ा बैराज से सिंचाई विभाग ने अपर गंग नहर का पानी बंद कर दिया। अपर गंग नहर के बंद होने से मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद आदि जिलों में सिंचाई के लिए पानी की कमी हो जाएगी। इसके साथ दिल्ली-एनसीआर और मेरठ में पीने के लिए लोगों को गंगा जल नहीं मिलेगा।

18 दिन तक अपर गंग नहर और उससे जुड़े रजवाहों व माइनरों की साफ-सफाई की जाएगी। सिंचाई विभाग अब दीपावली पर अपर गंग नहर में पानी शुरू करेगा। मेरठ नगर निगम ने गंगा जल नहीं मिलने पर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। गंगनहर की भोला झाल से मेरठ महानगर को 100 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है। यह पानी मेरठ शहर में विकासपुरी, सर्किट हाउस, शहीद स्मारक और बच्चा पार्क वाटर प्लांट तक इकट्ठा होता है और यहां से मेरठ की लगभग 5.25 लाख आबादी को सप्लाई किया जाता है।

अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय के अनुसार, नगर निगम ने नलकूपों के जरिए लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। कहीं पर भी पेयजल की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...