Breaking News

मुरादाबाद में बड़ा हादसा : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, मचा कोहराम

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के शरीफ नगर सुरजन नगर रोड पर स्थित गांव दारापुर मदारपुर के मोड़ पर शुक्रवार शाम सात बजे के करीब तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। कार मां-बेटे को कुचलती हुई खंड्ड में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में मां बेटे की मौत हो गई जबकि मृतक की पुत्री और कार सवार चार लोग घायल हो गए। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया।

जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के गांव वीरामपुर निवासी इश्तियाक (53 वर्ष) पुत्र हाजी निसार अपनी मां आबिदा बेगम (70 वर्ष) और 10 वर्षीय पुत्री सारा परवीन को बाइक पर बैठा कर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर खागूवाला में आबिदा बेगम को दवा दिलाने ला रहा था। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे के लगभग बाइक दारापुर मदारपुर मोड़ के निकट पेट्रोल पंप के सामने पहुंची ही थी कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे कार मां बेटा को कुचलती हुई खड्ड में जाकर गिर गई। दुर्घटना में आबिदा की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं उसके पुत्र इश्तियाक और इसकी आंख की पुत्री सारा को गंभीर हालत में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इलाज के दौरान इश्तियाक की भी मौत हो गई। वहीं कार सवार जसपुर के देवीपुरा निवासी दीपक पुत्र होरी सिंह, रिंकू, सरथल टांडा रामपुर निवासी कपिल पुत्र हरकिशन और कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी पवन पुत्र नेमीशरण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जबकि कपिल की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दौरान हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …