Breaking News

मुरादाबाद : एक लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में लेखपाल निलम्बित, इस तरह आए बाबू जी शिकंजे में….

मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मुरादाबाद सदर तहसील में तैनात लेखपाल सुमन को पट्टे के नाम पर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को आरोपित लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।

अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर तहसील सदर में तैनात लेखपाल सुमन पर पट्टे के नाम पर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत मांगने की ऑडियो क्लिप भी उपलब्ध कराई गई थी। ऑडियो क्लिप में पट्टे के बदले एक लाख की धनराशि की मांग की जा रही है। डीएम ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया।

आज जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने तहसील सदर में तैनात आरोपित लेखपाल सुमन को निलंबित कर दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।

Check Also

प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह काशी में, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

—गंगा में स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ रहे लाखों …