Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मुख्यमंत्री योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, न्यायपरक निस्तारण का आश्वासन

मुख्यमंत्री योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, न्यायपरक निस्तारण का आश्वासन

योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, न्यायपरक निस्तारण का आश्वासन

– गोरखनाथ मंदिर में लगाया जानता दर्शन कार्यक्रम, 200 से अधिक लोगों की सुनी समस्याएं

– बच्चों को पुचकारा और पढ़लिख कर अच्छा नागरिक बनने का दिया सबक

गोरखपुर  (हि.स.)। गोरखपुर दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जनता दरबार लगाया। लोगों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने लगभग 200 लोगों की समस्याएं सुनी।

गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार में सीएम योगी ने कुर्सियों पर बैठाये गये फरियादियों से उनके पास जाकर मुलाक़ात की। हाथों से शिकायती पत्र लिया और ध्यान पूर्वक सुनने के बाद उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। शिकायत करने वाले लोगों में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही। शिकायतों में इलाज से जुड़ी आर्थिक समस्या लेकर पहुँचने वालों की संख्या भी दर्जन भर से अधिक रही। समस्याओं को सुनते हुए सीएम ने अधिकारियों को सभी मामलों को समयबद्ध और न्यायपरक निस्तारण का निर्देश देते रहे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के साथ आये बच्चों को पुचकारा और उन्हें पढ़ाई लिखाई कर एक अच्छा नागरिक बनने को प्रेरित किया।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...