Breaking News

मुंबई में महिला और उसके चार बच्चों की हत्या के मामले में 29 साल बाद दो भाई गिरफ्तार

– सिर्फ तीन हजार रुपये के लिए पांच लोगों की हत्या में आरोपित थे फरार

मुंबई (हि.स.)। मुंबई पुलिस और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक संयुक्त अभियान में मीरा रोड हत्याकांड मामले में आरोपित फरार दो सगे भाइयों को 29 साल बाद वाराणसी से गिरफ्तार किया है। इन दोनों भाइयों पर 16 नवंबर 1994 को सिर्फ तीन हजार रुपये के लिए एक महिला और उसके चार बच्चों की हत्या का आरोप है।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि दोनों की पहचान अनिल सरोज और सुनील सरोज के रूप में की गई है। दोनों 29 साल पहले मीरा रोड के एक चाल में रहते थे। इनके पड़ोस में राज नारायण प्रजापति अपनी पत्नी और चार बच्चों सहित रहते थे। दोनों भाइयों के तीन हजार रुपये उनके सूटकेस से गायब हो गए थे। इसपर प्रजापति परिवार के साथ दोनों का विवाद हुआ था। इसके बाद जब राजनारायण प्रजापति अपने काम पर गए, इन दोनों ने कालिया चौहान उर्फ राजकुमार की मदद से प्रजापति की पत्नी और चार बेटों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले के आरोपित कालिया चौहान को पिछले साल गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि दोनों वाराणसी के एक मंदिर में आने वाले हैं। इसी वजह पुलिस ने युपी पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों से पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों हत्या करने के बाद दिल्ली चले गए थे। इसके बाद वहां से दोनों जौनपुर जिले के केराकत में तांत्रिक बन कर रह रहे थे। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …