Breaking News

मिशन इंद्रधनुष अभियान : पांच वर्ष तक के 22,719 बच्चों को लगेंगे 11 बीमारियों से बचाव के टीके

मुरादाबाद,   (हि.स.)। मुरादाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को महिला अस्पताल में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष अभियान में टीकाकरण के 1915 सत्र लगेंगे। जिसमें लक्षित 5139 गर्भवती महिलाओं, 5 वर्ष तक के 22719 बच्चों को 11 बीमारियों के बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। जिससे वह टीबी, पोलियो, हेपटाइटिस बी (पीलिया), कालीखांसी, गलघोंटू, डायरिया, निमोनिया, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार के टीके लगेंगे। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को टीडी (टिटनेस डिप्थीरिया) के दो टीके सभी सरकारी अस्पतालों और ग्राम सभा में टीकाकरण सत्र चलाकर निशुल्क टीका लगेगा।

सीएमओ ने कहा कि जो भी 5 वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती महिलाएं जो टीकाकरण से वंचित हैं या जिनको कुछ टीका लगने से रह गया है वह इस विशेष अभियान में सरकारी अस्पताल और टीकाकरण के लिए आयोजित सत्र में अवश्य लगवा लें। जिससे वह बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।

इस दौरान महिला अस्पताल की सीएमएस निर्मला पाठक, जिला महिला अस्पताल डा. रणवीर सिंह अधीक्षक, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुमेश वार्ष्णेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील दोहरे, डा. भारत भूषण नोडल अधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रमोद कुमार अरबन हेल्थ कोआर्डिनेटर, अनिल पाल नोडल अधिकारी नियमित टीकाकरण अभियान, डा. ईशान कागरा, रोहित सिंह, गजाला शकूर, हेमेंद्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Check Also

जवानी की दहलीज पर ही ये पीढ़ी दिखने लगी बूढ़ी

लंदन (ईएमएस)। साल 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए अधिकांश लोग अब नौकरी-पेशा हो …