Breaking News
Home / अपराध / मानव तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश: गरीब परिवार की बेटियों का होता था सौदा, इस तरह चल रहा था खेल

मानव तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश: गरीब परिवार की बेटियों का होता था सौदा, इस तरह चल रहा था खेल

सोनभद्र : पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और जिला प्रोबेशन की टीम ने मानव तस्करी गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन आरोपी फरार हो गए. आरोपियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से 80 हजार नकद, 6 मोबाइल और एक कार बरामद की है. गिरोह के लोग संगठित तरीके से परिजनों को प्रलोभन देकर उनकी बेटियों को दूसरे राज्यों में शादी के नाम पर बेच देते थे. इसके अलावा शादी करवाने के नाम पर भी बाहरी लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गिरोह के सदस्य परिजनों को देते थे लालच : पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया इस गैंग के लोग गरीब और आदिवासी लड़कियों के परिजनों को लालच देकर यूपी समेत अन्य प्रदेशों में लड़कियों का सौदा करते थे. शादी के नाम पर उन्हें बेच देते थे. इन लड़कियों के माता-पिता की भी इसमें मिलीभगत रहती थी. गैंग के लोग दूसरे अन्य मामलों में शादीशुदा लड़कियों की दोबारा शादी उनके पति की सहमति से बाहर के प्रदेशों में कराते थे. बाद में लड़कियां वापस भाग आती थीं. शादी के नाम पर दूसरे लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनसे रुपये ऐंठती थीं.

तीन आरोपी राजस्थान के : पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में तीन लोग राजस्थान के हैं जबकि अन्य सभी लोग सोनभद्र के हैं, गिरफ्तार लोगों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. वे भी मानव तस्करी में संलिप्त रहीं हैं. गिरफ्तार लोगों में प्रशांत मित्र पुत्र रामचंद्र मिश्रा निवासी ग्राम तेलाड़ी थाना पन्नूगंज भाजपा का नेता बताया जा रहा है.

एक आरोपी बताया जा रहा भाजपा नेता : भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता और सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ आरोपी भाजपा नेता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब प्रशांत मिश्रा और विजय नाम के मानव तस्करों ने राजस्थान से आए लोगों से पैसे लेकर शादी का आश्वासन दे रहे थे.

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...