Breaking News

मां के साथ नाजायज रिश्ते पता चलने पर बेटे ने दोस्त को उतारा था मौत के घाट,

फाइल फोटो 

शराब पीने के बहाने बुलाकर सिद्धार्थ की चाकू से गोदकर की थी हत्या

हत्या आरोपी के पास से आलाकत्ल
बरामद

महानगर पुलिस व डीसीपी सेंट्रल की सर्विलांस टीम ने घटना का किया पर्दाफाश

लखनऊ। राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपी को दबोचकर आलाकत्ल बरामद कर लिया। बताते चले कि5मई को पीएसी बटालियन के पास मौजूद बंधे के पास सिद्धार्थ मिश्रा 34 की लाश मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की बहन की तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के दोस्त अनुपम तिवारी निवासी -643/49 नायक नगर कॉलोनी ताड़ीखाना थाना मड़ियांव जो ग्राम-जमखनवा पोस्ट इटौंजा को कुकरैल बंधे से दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो और मृतक सिद्धार्थ दोस्त थे । और मृतक का उसके घर आना जाना था। लेकिन जब उसे पता चला कि उसकी मां के साथ सिद्धार्थ के नाजायज रिश्ते है। तो उसने उसकी हत्या करने की तैयारी कर ली। और उसे बुलाया और खूब शराब पिलाई और नशे में कर साथ में बात करते हुए रहीम नगर के पास मौजूद पीएसी बटालियन स्थित बंधे के पास ले जाकर चाकू से घोपा और ईट पत्थर से कई वार उसे मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया था। डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक के अनुसार 5 मई को पीएसी 35 बटालियन के पास बन्धे पर एक युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त सिद्धार्थ मिश्रा के रूप में हुई थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर टीम जांच पड़ताल में जुटी थी। सोमवार को आरोपी को दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …