Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मरीज के बेड पर नशे में धुत पड़े डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया वायरल

मरीज के बेड पर नशे में धुत पड़े डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया वायरल

जालौन, (हि.स.)। जनपद के कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शराब के नशे में बेहोश एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में शनिवार को वायरल हुआ है। इस वीडियो में डॉक्टर मरीज के बेड पर लेटे हुए हैं। कर्मचारियों ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

सोाशल मीडिया में सार्वजनिक हो रहा वीडियो कालपी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात डॉ. उदयवीर का बताया जा रहा है। शराब के नशे में धुत डॉक्टर मरीज के बेड पर पड़े हुए हैं। स्टॉफ ने उन्हें जगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं जागे।

कुछ लोगों का कहना है कि डॉ. उदयवीर का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी वे ऐसी हरकत कर चुके हैं। उनकी इस मनमानी की वजह से मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ता है। वहीं, इस पूरे प्रकरण की जानकारी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा को हुई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

कालिंदी के साथ हरकत की तफ्तीश : 20 दिन गुजरे, मोबाइल नंबरों पर अटकी जांच

जिस वक्त सिलेंडर ट्रैक पर रखा गया, उस एरिया में एक्टिव थे 48 हजार मोबाइल ...