Breaking News
Home / अपराध / मजदूरी के पैसे मांगने पर की थी किशोर की हत्या, हत्यारोपी पहुंचा जेल; जानिए क्या है पूरा मामला

मजदूरी के पैसे मांगने पर की थी किशोर की हत्या, हत्यारोपी पहुंचा जेल; जानिए क्या है पूरा मामला

फिरोजाबाद  (हि.स.)। थाना नारखी पुलिस टीम ने मंगलवार को किशोर का अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को खेत में गाड़ने वाले अभियुक्त को जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हत्यारोपी ने किशोर की हत्या मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर की थी।

थाना प्रभारी नारखी राजेश कुमार पाण्डेय के अनुसार 21 अक्टूबर को विनोद कुमार पुत्र सीयाराम निवासी सलैमपुर थाना नारखी ने तहरीर दी कि उसके पुत्र कृष्णा (14) को रोजाना की भांति मजदूरी पर गांव के सुमित व अमित पुत्रगण देवेन्द्र ठाकुर साथ ले गये थे। 19 अक्टूबर की शाम पुत्र कृष्णा को गांव का सुमित अपने ट्रैक्टर पर आलू गाड़ने के लिए ले गया था, लेकिन उसका पुत्र वापिस नंहीं आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि दौराने विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आया कि अपहर्ता कृष्णा नामित अभियुक्त सुमित के ट्रैक्टर पर मजदूरी करने जाता था तथा मजदूरी का हिसाब सुमित के पास ही रहता था। कृष्णा ने अपनी मजदूरी के पैसे जब सुमित से मांगें तो दोनों के मध्य कहासुनी हो गई थी तो सुमित ने कृष्णा को अपने ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी व शव को अपने खेत में ही गड्डा खोदकर के गाड़ दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर नगला गुमानी तिराहा मन्दिर के पास से अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम सलेमपुर थाना नारखी को गिरफ्तार किया गया है। जिसने हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके विरूद्ध कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...