Breaking News

भाभी से अवैध संबंधों के चलते भाई ने भाई को दिया जहर, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

महोबा, । महोबा में एक रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां भाभी से अवैध संबंधों के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई को शराब में जहर देकर हत्या कर दी। पुलिस ने सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपित भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

दरअसल पूरा मामला जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के इंदौरा गांव का है।जहां रिश्तों को कलंकित कर कत्ल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहां गांव के दुर्जनलाल अहिरवार के पुत्र परमलाल अहिरवार (40) को 18 जनवरी को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

जहां मृतक के बेटे ने चाचा पर शराब में जहर मिला पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग की थी।तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत होने की पुष्टि हुई है। गवाहों के बयानों के आधार पर हत्यारोपित खेमचंद्र अहिरवार को गिरफ्तार किया। जहां आरोपित ने पूछताछ में भाभी से अवैध संबंधों के चलते भाई की हत्या की बात कबूली है।

आरोपित ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए भाभी के साथ अवैध संबंधों के आड़े आ रहे सगे बड़े भाई को रास्ते से हटाने के लिए उसे शराब में जहर पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना चारों ओर चर्चा का विषय बनी हुई है।

Check Also

LUCKNOW : दुकानदार ने भाईयो संग मिलकर ग्राहक की पिटाई कर चाकू से रेता गला,हालत गम्भीर

(कबाब पराठे के पैसे के लेनदेन को लेकर संचालक ने भाईयो संग मिलकर ग्राहक व …