Breaking News
Home / अपराध / बिजली का तार छूने से ट्रक बना आग का गोला, जिंदा जला चालक

बिजली का तार छूने से ट्रक बना आग का गोला, जिंदा जला चालक

चंडीगढ़,  (हि.स.)। अंबाला-यमुनानगर मार्ग पर रविवार को तड़के साढ़े 3 बजे चलते ट्रक में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार गांव उगाला निवासी बलबीर सिंह ट्रक लेकर अंबाला-जगाधरी रोड (मुलाना) पर चिल्ली ढाबे के पास पहुंचा था। यहां रविवार तड़के साढ़े 3 बजे ट्रक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टच हो गया। ट्रक में करंट आते ही आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक से आग की लपटें उठने लगी और ड्राइवर बलबीर सिंह भी भीषण आग में जिंदा जल गया। ट्रक रेत से भरा हुआ था। सूचना मिलने के बाद मुलाना थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...