Breaking News

बारिश ने कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर लगाया इमरजेंसी ब्रेक, यहाँ लीजिये हर एक अपडेट

उन्नाव। दो दिन से हो रही बारिश ने जिले के बड़े बड़े प्रोजेक्ट की प्रगति पर ब्रेक लगा दिया है। कई स्थानों पर पानी भर जाने से फिलहाल काम बंद हो गया है। गंगा एक्सप्रेसवे, लखनऊ-कानपुर एक्सपे्रसवे सहित बसहा झील के पास नए आरसीसी पुल के निर्माण का कार्य बाधित हुआ है।
आइये सबसे पहले बात करते हैँ गंगा एक्सप्रेस वे की।  गंगा एक्सप्रेसवे जिले की छह तहसीलों के 76 गांवों से निकल रहा है। जनपद में इसकी लंबाई 105 किमी की होगी। एक्सप्रेसवे के लिए 1314 हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। 18 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर से एक्सपे्रसवे की आधारशिला रखी थी। इसके बाद वहां से निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू हो गया था। जिले में भी इसका काम तेजी के साथ चल रहा था। इधर, पिछले दो, तीन दिन में हुई बारिश से निर्माणस्थल पर पानी भर गया है। जिससे निर्माण कार्य बंद हो गया है।
इसी तरह लखनऊ से कानपुर के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेसवे (एनई-6) के लिए 32 गांवों की 380 हेक्टेअर भूमि अधिग्रहीत की गई है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे छह लेन का बनाया जाएगा लेकिन इसकी डिजाइन आठ लेन के हिसाब से तैयार की गई है। कार्यदायी फर्म पीएनसी ने सितंबर 2022 में तौरा के पास अपना यार्ड बनाकर पुरवा तहसील की तूरी पंचायत से एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भूमि समतलीकरण का काम शुरू किया था। फर्म के अधिकारियों ने जून 2024 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने का दावा किया लेकिन पिछले दिनों की बारिश से काम प्रभावित हो रहा है।  ऐसा ही कुछ हाल पुल निर्माण का भी है।  सोनिक रेलवे स्टेशन के नजदीक बसहा झील पर लखौरी ईट से पुल बना हुआ है। अंग्रेजों के समय बना यह पुल इस समय जर्जर हो चुका है। जिस कारण रेलवे ने नवनिर्माण के तहत आरसीसी पुल बनवाना शुरू कराया है। निर्माण के दौरान ट्रेनों को कॉशन (20 किमी प्रति घंटे) पर निकाला जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते निर्माण कार्यस्थल पर पानी भर गया है। जिसके बाद काम रोक दिया गया है।

Check Also

यूपी में बड़ा एक्शन : श्रावस्ती के सीएमओ डाॅ. अजय प्रताप सिंह निलम्बित, सुलतानपुर सीएमओ की होगी …

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अनियमितता के आरोप में मुख्य …