Breaking News

बाराबंकी: बहन की हत्या के बाद कटा सिर लेकर भाई गांव में घूमा, इस बात से था नाराज

– बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था भाई

बाराबंकी (हि.स.)। फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी बहन की हत्या कर दी। इसके बाद कटे सिर को लेकर गांव में घुमाते हुए थाने जाने लगा। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

फतेहपुर के ग्राम मिठवारा गांव में रहने वाले रियाज ने अपनी सगी बहन आशिफा की गर्दन धारदार हथियार से धड़ से अलग कर दी। इसके बाद कटे हुए सिर को खुलेआम लेकर थाने की ओर चल पड़ा। इसी बीच किसी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर उसके हाथ से कटे सिर को कब्जे में ले लिया।

घटना के संंबंध में जब जांच की गई तो पता चला कि आशिफा का गांव के ही चांद बाबू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले प्रेमी उसे अपने साथ भगाकर भी ले गया था। हालांकि बाद में पुलिस ने आशिफा को बरामद करके उसके परिजनों की तहरीर पर चांद बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था।

गांव वालों ने बताया कि भाई रियाज अपनी बहन आशिफा और चांद बाबू के अवैध संबंधों से नाराज चल रहा था और इसी के चलते दोनों के बीच कहासुनी हुआ करती थी। शुक्रवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में आकर रियाज ने धारदार हथियार से बहन आशिफा की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद कटे सिर को लेकर थाने चल पड़ा।

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और भाई रियाज को बहन आशिफा के सिर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आशिफा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भाई रियाज को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …