Breaking News
Home / अपराध / बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मारा, ग्रामीणों ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़कर धुना

बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मारा, ग्रामीणों ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़कर धुना

 


-ग्रामीणों ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़कर धुना, दूसरा फरार

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। थानाक्षेत्र के नौरंगिया-कोटवा रोड पर गुरुवार की रात आठ बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा बाइक सवार दो युवकों को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने एक बदमाश को दौड़ाकर घेर लिया और पीट कर अधमरा कर दिया। जबकि इसके साथ रहा दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया।

जानकारी के अनुसार नौरंगिया-घुघली मार्ग पर स्थित कोटवा बिजली घर के समीप अंकित जायसवाल पुत्र हाटचन्द 28 वर्ष एव जितेंद्र पुत्र रामहर्ष 22 वर्ष निवासी कोटवा बाइक से नौरंगिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कोटवा हाइडिल के आगे बाइक सवार बदमाशों ने आगे से ओवरटेक कर बाइक रोककर चाकू से लगातार हमला कर युवकों को घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाइक सहित एक बदमाश को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी ।सूचना पर पहुची पुलिस दो घायलों सहित एक हमलावर को जिला अस्पताल रविन्दरनगर भेज कर इलाज करा रही है। इस सम्बंध में एसएचओ नेबुआ नौरंगिया डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमलावर की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...