Breaking News

बहराइच : शिवालयों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह तीन बजे से शुरू हुआ जलाभिषेक

बहराइच,  (हि.स.)। भगवान भोले नाथ की पूजा-अर्चना के प्रमुख माह सावन के तीसरे सोमवार को लेकर शहर व ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार रात से ही शहर के चौक स्थित श्री सिद्धनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही शिवभक्तों की कतारे जलाभिषेक को उमड़ पड़ी। भक्तों के आने व जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक सिलसिला शुरू हो गया। जबकि रात में भगवान भोलेनाथ का पुष्पों से भव्य श्रृंगार के बाद भजन संध्या की शुरुआत हुई।

देवो के देव, महादेव की पूजा अर्चना को शहर स्थित श्री सिद्धनाथ मंदिर परिसर के बाहर सोमवार को भारी भीड़ के मद्देनजर भोर तीन बजे जलाभिषेक को मंदिर कपाट खोल दिए गए। शिवभक्तों की जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक को कतारे लगने लगी। रविवार रात तीन बजे मंगला आरती के पश्चात जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ। बम बम बोल रहा है काशी…. समेत अन्य गीतों पर भक्तों का उत्साह सातवें आसमान पर दिखा। वहीं कावंड़ियें भी शहर के कई इलाकों से जलाभिषेक करने के लिए जल लेकर पहुंचे।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …