Breaking News

बहराइच : चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुआ छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पयागपुर/बहराइच l जनपद  बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र के किसी एक गांव में दरवाजे पर खेल रही 4 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर घर में बुलाकर युवक ले गया l सबसे पहले युवक ने बिस्कुट खिलाकर फिर अपने हवस का शिकार बनाने की कोशिश की l बालिका के रोने चिल्लाने के बाद युवक छोड़कर फरार हो गया l

घटना की जानकारी होने के बाद परिजन जब शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचे तो उन्हें जानमाल की धमकी दी गई l इस बावत में तहरीर बालिका की माता संजू देवी की तरफ से गांव के गब्बर पुत्र त्रिलोकी  निवासी मौहारी पुरवा, दाखिला, कोडरीताल के विरुद्ध पयागपुर थाने पर दिया गया ; जिस पर मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए हल्का उप निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है l इस प्रकार की वारदात से पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है l इस प्रकार की घटना की लोग निंदा भी कर रहे हैं l जब इस संदर्भ में प्रभारी थाना अध्यक्ष अजय कांत द्विवेदी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि नामजद अभियुक्त के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है l

Check Also

Saif Ali Khan Attack Case:  अलग-अलग नाम बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा आरोपी, क्या इस देश से है कोई कनेक्शन?

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार …