Breaking News

बलिया में लू के प्रकोप को देखते हुए येलो अलर्ट जारी, बीते दो दिनों में जिला अस्पताल में हुई 34 लोगों की मौत

बलिया,  (हि. स.)। जिले में लगातार गर्म हवाओं के चलते हीट स्ट्रोक लोग बेहाल हैं। जिला अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों की मौत के बढ़ते आंकड़ों से हड़कंप है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जनपद में 18 जून 2023 तक लू चलने की सम्भावना के दृष्टिगत यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जिले में लगातार कई दिन से हीट स्ट्रोक जारी है। लोग बेहाल हैं। उधर, बीते दो दिनों में जिला अस्पताल में 34 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर वृद्ध व अधेड़ थे। ये आंकड़े सीएमओ डा. जयंत कुमार ने जारी किए थे। वहीं, एडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में गर्म हवाएं तीव्रता से चली रही हैं। लू व गर्म हवाओं के दृष्टिगत बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों व श्रमिकों को विशेष रूप से लू से बचाव सम्बन्धी उपायों के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। लू की स्थिति में क्या करें या क्या न करें इसको लेकर सावधानी बरतनी आवश्यक है। जिले के सभी प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला चिकित्सालय में ओआरएस घोल, आवश्यक दवाएं, रोगियों के समुचित उपचार व कूल रूम की व्यवस्था की जा रही है। समस्त चिकित्सा केन्द्रों में लू से पीड़ितों के उपचार की समस्त आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला अस्पताल का पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर के साथ शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दिवाकर सिंह को निर्देश दिया कि जिला अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए। साथ ही नए मरीजों के लिए बेड और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

उन्होंने अस्पताल के सभी पंखे और कूलर दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। सावधान किया कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। यदि धूप लालू से प्रभावित कोई मरीज अस्पताल में आता है तो उसका तुरंत उपचार किया जाए। साथ ही लोगों को धूप और लू से बचाव के लिए जागरूक किया जाए।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …