Breaking News
Home / अपराध / बलिया : बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, जमीन व ईंट भट्ठे को लेकर पट्टीदार से चल रहा था विवाद

बलिया : बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, जमीन व ईंट भट्ठे को लेकर पट्टीदार से चल रहा था विवाद

-जान से मारने की कई बार तहरीर थाने में दे चुका है पीड़ित

बलिया (हि.स.)। दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर व्यासी नई बस्ती में बुधवार देर शाम बदमाशों ने एक युवक के सिर में गोली मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस छानबीन में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर व्यासी नई बस्ती निवासी यथार्थ विक्रम सिंह पुत्र स्व कामख्या नारायण सिंह से अपने पाटीदार नागेश्वर सिंह से करीब छह माह से जमीन व ईंट भट्ठे का विवाद चल रहा था। यह मामला थाने से लेकर मुख्यमंत्री के पोर्टल तक पहुँच गया। लेकिन इसका समाधान नहीं निकल सका। मृतक के चचेरे भाई की मानें तो दुबहर थाने पर कई बार जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी जा चुकी है। लेकिन दुबहर थानाध्यक्ष हर बार समझौता कराकर भेज दे रहे थे। बुधवार की शाम करीब आठ बजे उसी मामले को लेकर दरवाजे पर सात-आठ लोग समूह में आए विक्रम व उसकी माँ से मारपीट करने लगे। इसी बीच इन लोगों ने विक्रम (25) के सिर में गोली मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस बाबत एसपी एस आनंद ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...